24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs RCB Playing 11: इस दिग्गज को बाहर का रास्ता दिखाएगा बेंगलुरू? राजस्थान भी करेगा अपनी टीम में बदलाव! देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025: पिछले मैच में राजस्थान की तरफ से वनिंदु हसरंगा नहीं खेले थे और उनकी स्पिन गेंदबाजी को महीश तीक्षणा पर अधिक निर्भर रहना पड़ा था। इस मैच के लिए भी हसरंगा टीम से बाहर रहेंगे, जो कि व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटे हैं। ऐसे में कुमार कार्तिकेय को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 12, 2025

RR vs RCB Playing XI

Royals vs Royal Challengers Bengaluru, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रविवार, 13 अप्रैल को 'सुपर संडे डबल हेडर' खेला जाएगा। इस दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर अपनी लय पुनः प्राप्त करना चाहेंगी।

पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा ने भाग नहीं लिया था, जिसके कारण टीम को स्पिन गेंदबाजी के लिए मुख्यतः महीश तीक्षणा पर निर्भर रहना पड़ा। इस मैच में भी हसरंगा व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटने के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में कुमार कार्तिकेय पर भी जिम्मेदारी बढ़ेगी।

आरसीबी ने पिछले कुछ मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, और संभवतः वह अपनी टीम संयोजन में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, पिछले मैच में मिली हार और लियाम लिविंगस्टन की खराब फॉर्म को देखते हुए, टीम जैकब बेथेल को एक मौका देने पर विचार कर सकती है।

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से आरसीबी ने 15 और राजस्थान रॉयल्स ने 14 में जीत दर्ज की है। वहीं, जयपुर में हुए 9 मैचों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा 5-4 से भारी रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा, फज़लहक फारूकी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।