
Rajasthan royals Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम ज्यादा से ज्यादा छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इन खिलाड़ियों को सीधा रिटेंशन या राइट टू मैच (RTM) के माध्यम से स्क्वाड में बनाए रखा जा सकता है। रिटेंशन में अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि पहले आईपीएल की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) की खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
संजू सैमसन -
टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। उन्हें फ्रेंचाईजी 18 करोड़ रुपये में रिटेन करेगी। संजू पिछले 9 साल से राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं। वे कप्तान के साथ - साथ टीम के अहम खिलाड़ी भी हैं।
यशस्वी जायसवाल -
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन किए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे। जायसवाल पर फ्रेंचाईजी ने भरोसा जताया है और पिछली बार भी उन्हें रिटेन किया था। इस युवा खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब धमाल मचा रखा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम जायसवाल को दूसरे रिटेंशन के रूप में 14 करोड़ रुपए खर्च कर अपने साथ रखना चाहेगी।
रियान पराग -
रियान पराग भी लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। आईपीएल 2024 में पराग का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 16 मैचों में 149.21 की स्ट्राइक रेट और चार अर्द्धशतक के साथ 573 रन बनाकर शीर्ष रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे थे। पराग को टीम 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है।
संदीप शर्मा (अनकैप्ड) -
वैसे तो भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और कैप्ड खिलाड़ी हैं। लेकिन आईपीएल के नए नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं है तो उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जा सकता है। संदीप ने काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है और ना ही उनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में चार करोड़ में रिटेन कर सकता है।
इन खिलाड़ियों को किया जाएगा आरटीएम -
राजस्थान रॉयल्स सलामी बल्लेबाज जोस बटलर, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर सकता है। इन में से बटलर और चहल को फ्रेंचाईजी राइट टू मैच (RTM) के माध्यम से वापस टीम से जोड़ सकता है।
Updated on:
02 Oct 2024 02:13 pm
Published on:
02 Oct 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
