2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनडे में डेब्यू करते ही इतने लाख बढ़ गई रजत पाटीदार की IPL फीस, जानें कैसे हुआ इजाफा

पाटीदार भारत की ओर से वनडे में डेब्यू करने वाले 256वें खिलाड़ी बने। डेब्यू करते ही वे आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं रहे। ऐसे में नियम के मुताबिक उनकी फीस 20 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपये हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
patidar.png

Rajat Patidar IPL fees, India vs South Africa: मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए आखिरी वनडे मुक़ाबले में डेब्यू किया। हालांकि पाटीदार इस मुक़ाबले में कुछ खास नहीं कर पाये और 16 गेंद पर 22 बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इसका फायदा मिला है और उनकी फीस में इजाफा हुआ है।

पाटीदार भारत की ओर से वनडे में डेब्यू करने वाले 256वें खिलाड़ी बने। डेब्यू करते ही वे आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं रहे। ऐसे में नियम के मुताबिक उनकी फीस 20 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपये हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियम के मुताबिक अगर कोई अनकैप्ड खिलाड़ी सीजन के बीच में डेब्यू करता है तो बोर्ड उसे पुरस्कृत करेगा।

पाटीदार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2022 के मिनी ऑक्शन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था। ऐसे में लवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने पर उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर RCB में शामिल किया गया था। इसी सीजन में पाटीदार ने एलिमिनेटर मुकाबले में शतक लगाया था। वह आईपीएल के प्ले -ऑफ में शतक लगाने वाले इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

उनके करियर की बात करें तो आईपीएल में अब तक पाटीदार ने 12 मुकाबले में 40.40 की औसत से 404 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.29 का रहा है। वहीं अपने टी-20 करियर में अब तक उन्होंने 37.27 की औसत और 148.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,640 रन अपने नाम किए हैं।