26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranji: क्रुणाल पांड्या का दमदार प्रदर्शन, मैच की दोनों पारियों में जड़ा शतक- झटके 6 विकेट

रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा और रेलवे के बीच मुकाबले में बड़ौदा के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को बड़ी जीत दिलाई।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jan 02, 2019

krunal pandya

Ranji: क्रुणाल पांड्या का दमदार प्रदर्शन, मैच की दोनों पारियों में जड़ा शतक- झटके 6 विकेट

नई दिल्ली। बड़ौदा ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रणजी ट्रॉफी के राउंड-8 के ग्रुप-ए मैच के तीसरे दिन मंगलवार को रेलवे को 164 रनों से हरा दिया। यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे और रेलवे को 200 रनों पर समेटकर 113 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में उसने 157 रन का स्कोर बनाया और रेलवे के सामने जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन रेलवे की टीम 106 रन पर ढेर हो गई और बड़ौदा यह मैच जीत गई। इस मैच की दोनों पारियों में बड़ौदा के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने शतक जड़े और मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट भी झटके। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। बड़ौदा की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 20 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं रेलवे की यह सात मैचों में यह चौथी हार है।


पहली पारी में पांड्या का प्रदर्शन-
क्रुणाल ने बड़ौदा के लिए पहली पारी में 219 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 160 रन बनाए और फिर जब रेलवे बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने उनको शुरूआती झटके देकर बड़ा स्कोर करने से रोका। क्रुणाल ने 18.3 ओवरों में 40 रन देकर 4 विकेट झटके।


दूसरी पारी में भी छाए पांड्या-
पहली पारी में बल्ले और गेंद से बड़ौदा को बढ़त दिलाने वाले पांड्या ने अपने दूसरे पारी के प्रदर्शन से टीम की जीत पक्की की। उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की बदौलत 104 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत बड़ौदा सभी विकेट गंवाकर 157 रन बना सकी। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 6 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए जिसकी मदद से बड़ौदा यह मैच जीत सकी। बड़ौदा के लिए दूसरी पारी में भार्गव भट्ट ने 5 विकेट झटके।