Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली को बोल्ड कर हिमांशु सांगवान खास क्लब में शामिल, जानिए इससे पहले कौन कर चुके हैं ये कमाल

Himanshu Sangwan bowled Virat Kohli: विराट कोहली को रेड बॉल क्रिकेट में बोल्ड करना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें पिछली बार 2022 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने बोल्ड किया था।

2 min read
Google source verification

Himanshu Sangwan bowled Virat Kohli in Ranji Trophy 2024-25: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के खेलने की वजह से यह मुकाबला खासा चर्चा में है। हालाकि रेलवे को पहली पारी में 241 रन पर समेटने के बाद दिल्ली की ओर से पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे धाकड़ क्रिकेटर विराट कोहली ने खचाखच भरे स्टेडियम में बैठे अपने प्रशंसकों को निराश किया। 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली की ओर से उतरे विराट कोहली सस्ते में आउट हुए। उन्हें रेलवे के 29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड किया।

ऐसा करने वाले 9वें गेंदबाज

हिमांशु सांगवान दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को बोल्ड करने वाले 9वें तेज गेंदबाज हैं। दिल्ली की पहली पारी के 28वें ओवर में विराट कोहली दाएं हाथ तेज गेंदबाज सांगवान की गेंद पर अपने ऑफ स्टंप का बचाव नहीं कर सके। वह 15 गेंदों में 6 रन बनाकर बोल्ड हुए। विराट कोहली ने आउट होने से पहले शानदार चौका लगाया था। वह इसी तरह का शॉट लगाने की कोशिश में बोल्ड हुए, क्योंकि पिछली बार की तुलना में यह गेंद अधिक घूमी।

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024-25: जिस पिच पर कोहली रहे फ्लॉप… वहां दिल्ली के कप्तान ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मात्र 77 गेंद पर ठोके इतने रन

हालाकि विराट कोहली को रेड बॉल क्रिकेट में बोल्ड करना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें पिछली बार 2022 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने बोल्ड किया था। वैसे अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो विराट कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 24वीं बार बोल्ड हुए हैं।

विराट कोहली को बोल्ड करने वाले 9 तेज गेंदबाज

शैलेंद्र गहलोत - राजस्थान (2006)
असद अली- सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (2008)
लियाम प्लंकेट- इंग्लैंड (2014)
मिचेल जानसन - ऑस्ट्रेलिया (2014)
शैनन गेब्रियल- वेस्टइंडीज (2016)
कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका (2018)
बेन स्टोक्स - इंग्लैंड (2021)
मैथ्यू पॉट्स- इंग्लैंड (2022)
हिमांशु सांगवान -रेलवे (2025)

यह भी पढ़ें- U19 Women’s T20 World Cup 2025 Final, IND vs SA Live Streaming: वर्ल्डकप के फाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका होंगी आमने-सामने, जानें कब और कहां देखें लाइव