25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद, तोड़ा मलिंगा और शाकिब का रिकॉर्ड

दुबई में चल रहे T20 वर्ल्ड कप में कल अफगानिस्तान का मुकाबला पाकिस्तान से था ।इस मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार बॉलर राशिद खान ने इतिहास रच दिया और T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए।

less than 1 minute read
Google source verification
rashid_khan.jpg

राशिद खान

जब से राशिद खान ने अपने कैरियर का शुरुआत किया है तभी से उनके बॉलिंग में निरंतर सुधार होता गया है। जिसके कारण विकेट लेने का सिलसिला न कभी थामा न कभी धीमा हुआ है। इस बात की गवाही इनके आंकड़े देते हैं। राशिद खान T20 इंटरनेशनल सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद से पहले T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन ही गेंदबाज 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं।इस सम्मानित सूची में अब राशिद का नाम भी जुड़ गया है। इस आंकड़े को पूरा करने के लिए राशिद ने जहां 56 T20 इंटरनेशनल मैच खेले वही श्रीलंका के फास्ट बॉलर लासिथ मलिंगा ने 76, न्यूजीलैंड के स्टार बॉलर टिम साउदी ने 82 और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 83 T20 इंटरनेशनल मैच खेला। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए राशिद ने बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को आउट करके अपने विकेट का शतक पूरा किया। इस मैच का परिणाम अफगानिस्तान के पक्ष में तो नहीं रहा, लेकिन राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।