
राशिद खान
जब से राशिद खान ने अपने कैरियर का शुरुआत किया है तभी से उनके बॉलिंग में निरंतर सुधार होता गया है। जिसके कारण विकेट लेने का सिलसिला न कभी थामा न कभी धीमा हुआ है। इस बात की गवाही इनके आंकड़े देते हैं। राशिद खान T20 इंटरनेशनल सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद से पहले T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन ही गेंदबाज 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं।इस सम्मानित सूची में अब राशिद का नाम भी जुड़ गया है। इस आंकड़े को पूरा करने के लिए राशिद ने जहां 56 T20 इंटरनेशनल मैच खेले वही श्रीलंका के फास्ट बॉलर लासिथ मलिंगा ने 76, न्यूजीलैंड के स्टार बॉलर टिम साउदी ने 82 और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 83 T20 इंटरनेशनल मैच खेला। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए राशिद ने बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को आउट करके अपने विकेट का शतक पूरा किया। इस मैच का परिणाम अफगानिस्तान के पक्ष में तो नहीं रहा, लेकिन राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
Published on:
30 Oct 2021 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
