28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs SA: जॉस बटलर ने खोया आपा, बीच मैच रसी वान डर डुसें के भिड़े, दिया धक्का

दूसरे वनडे मुक़ाबले के दौरान रसी वान डर डुसें और इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर एक दूसरे से भीड़ गए। इसी बीच बटलर ने उन्हें धक्का के दिया जिसके बाद मैदानी अंपायर वहां पहुंच गए और दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया।

2 min read
Google source verification
jos.png

England vs South Africa 2nd ODI : इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्लोमफ़ोन्टिन के स्प्रिंगबॉक पार्क में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रसी वान डर डुसें के बीच तीखी जोक- झोक देखने को मिली। इस रोमांचक मुक़ाबले के दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भीड़ गए। इस दौरान बटलर ने रसी को धक्का भी दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

दरअसल दक्षिण अफ्रीकी पारी के 19वें ओवर में इंग्लिश गेंदबाज आदिल रशीद ने गुगली डाली, जो रसी को समझ नहीं आई। गेंद उनके बल्ले से अंदरुनी किनारा लेते हुए पैड में टकराई और हवा में चली गई। स्टम्प के नज़दीक खड़े बटलर ने ये देखकर तुरंत रिएक्ट किया और गेंद को लपकने की कोशिश की। लेकिन रसी ने बटलर के इस एक्शन को ब्लॉक कर दिया और इंग्लिश कप्तान कैच नहीं ले पाये। इसके बाद बटलर नाराज़ हो गए।

बटलर ने रसी से कहा, ‘मैं गेंद लेने की कोशिश कर रहा हूं। आपकी दिक्कत क्या है रसी? ये हमेशा सिर्फ आपके बारे में नहीं होता।' इसके जवाब देते हुए रासी ने कहा ‘नहीं, ये आपके बारे में है।' बटलर ने आगे कहा, 'मैं गेंद को पकड़ने की कोशिश कर सकता हूं। आप चाहते क्या हैं?' तभी मैदानी अंपायर वहां पहुंच गए और दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया। तभी बटलर रसीको धक्का दे दिया और अपनी जगह में वापिस चले गए।

इस मुक़ाबले में रसी ने 38 रन की पारी खेली और आदिल रशीद की ही गेंद पर आउट हुए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीका ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बटलर (94 *), हैरी ब्रूक (80) और मोइन अली (51) के धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा (109) के शानदार शतक, डेविड मिलर (58) और एडेन मार्करम के 49 रनों की मदद से इस लक्ष्य को 5 गेंद रहते पा लिया।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग