
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि 18 नवम्बर को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं। वहीं टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण यह ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। लेकिन यह बात भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री पसंद नहीं आई। शास्त्री ने महसूस किया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय कोचिंग स्टाफ को लगातार ब्रेक देना अच्छा नहीं है, क्योंकि इससे खिलाड़ी और कोच संबंध प्रभावित होंगे।
रवि शास्त्री ने कहा है कि एक कोच को व्यावहारिक होना चाहिए, अपने खिलाड़ियों के साथ अधिक समय बिताना चाहिए और बार-बार ब्रेक नहीं लेना चाहिए। यह पहली बार नहीं है कि द्रविड़ ने रेस्ट लिया है। इससे पहले वह आयरलैंड और जिम्बाब्वे के दौरे पर भी नहीं गए थे। दोनों ही मौके पर वीवीएस लक्ष्मण ने कार्यभार संभाला था। रवि शास्त्री ने प्राइम वीडियो द्वारा आयोजित एक कॉल के दौरान पत्रकारों से कहा, 'मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और फिर उस टीम के नियंत्रण में रहना पसंद करता हूं। ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की क्या जरूरत है? आपको आईपीएल के दो-तीन महीने मिलते हैं। जो एक कोच के रूप में आराम करने के लिए पर्याप्त हैं। दूसरी बात जो मुझे लगती है वो यह है कि एक कोच को व्यावहारिक होना चाहिए चाहे वह कोई भी हो।'
यह भी पढ़ें: चार विकेट लेते ही ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे भुवनेश्वर कुमार
वहीं शास्त्री को लगता है कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी किस्मत बदलने के लिए टी20 कप्तान नियुक्त करने की संभावना को देखते हुए भारत को कोई हर्ज नहीं होना चाहिए। वर्तमान में, रोहित शर्मा सभी प्रारूपों में भारतीय कप्तान हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का नेतृत्व हार्दिक पांड्या कर रहे हैं जबकि शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान का पद संभालेंगे क्योंकि चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद रोहित और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।
पांड्या ने पहली बार इस साल जून में आयरलैंड पर 2-0 से श्रृंखला जीत में भारत की कप्तानी की थी, जब उन्होंने टूर्नामेंट की पहली उपस्थिति में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाया था। उन्होंने अगस्त में संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में भी भारत का नेतृत्व किया, जिसे मेहमान टीम ने 88 रन से जीतकर 4-1 श्रृंखला जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: कोच वीवीएस लक्ष्मण बने हार्दिक पंड्या के फैन, बोले- पांड्या जबरदस्त कप्तान
शास्त्री ने कहा, "टी20 क्रिकेट के लिए, एक नया कप्तान होने में कोई बुराई नहीं है। क्योंकि क्रिकेट की मात्रा इतनी है, कि एक खिलाड़ी के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में खेलना आसान नहीं होगा। अगर रोहित पहले से ही टेस्ट और वनडे में अग्रणी है, एक नए टी20 कप्तान की पहचान करने में कोई बुराई नहीं है और अगर उसका नाम हार्दिक पांड्या है, तो ऐसा ही हो।"
Published on:
17 Nov 2022 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
