6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवि शास्‍त्री बोले- वनडे वर्ल्‍ड कप जीतना है तो रिंकू और यशस्‍वी को टीम इंडिया में करें शामिल

Yashasvi Jaiswal and Rinku Singh : टीम इंडिया के पूर्व मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री ने कहा है कि भारत को वर्ल्‍ड कप जीतना है तो भारतीय चयनकर्ताओं को यशस्‍वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाडि़यों को मौके देने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सिलेक्‍टर्स इन खिलाडि़यों को ज्‍यादा मौके देंगे तो यह भारत के पक्ष में ही जाएगा।

2 min read
Google source verification
ravi-shashtri.jpg

रवि शास्‍त्री बोले- वनडे वर्ल्‍ड कप जीतना है तो रिंकू और यशस्‍वी को टीम इंडिया में करें शामिल।

Yashasvi Jaiswal and Rinku Singh : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अनकैप्ड खिलाड़ी रिंकू सिंह और यशस्वी जायस्वाल लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए जायसवाल अभी तक 13 पारियों में 575 रन बना चुके हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह बतौर मैच फिनिशर के रूप में उभरे हैं। केकेआर के सबसे बड़े मैच विनर रिंकू सिंह अब तक 353 रन बना चुके हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री ने कहा है कि भारत को वर्ल्‍ड कप जीतना है तो इन दोनों ही खिलाडि़यों को वनडे और टी20 अंतरराष्‍ट्रीय शामिल किया जाए। शास्‍त्री ने कहा कि टीम इंडिया का फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर है। इसलिए यशस्वी जायस्वाल और रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मौका देना चाहिए।


युवाओं को अधिक मौके देने पर फोकस करें सिलेक्‍टर्स

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही है तो चयनकर्ताओं को यशस्वी और रिंकू जैसे युवाओं को अधिक से अधिक मौके देने चाहिए। ये युवा अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित होने चाहिए। अगर सिलेक्‍टर्स इन्‍हें मौका नहीं देते तो फिर मुझे नहीं पता कि वे क्या देख रहे हैं।

रिंकू सिंह के मुरीद हुए शास्‍त्री

शास्‍त्री ने कहा कि रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे बड़े हीरो हैं। उन्‍होंने कि रिंकू मजबूत इरादे और मुश्किल परिस्थितियों में भी सहज रहना जानते हैं। वह लड़ने वाले खिलाड़ी हैं। रिंकू सिंह को करीबी मैच खेलना पसंद है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अच्छा करना उनकी आदत में शुमार है, यह उन्‍हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग करता है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने फेंकी तो केएल राहुल ने थामी, लंदन में बैसाखी के सहारे चलते दिखे

इन दो बड़े टूर्नामेंट पर होगा भारत का फोकस

शास्त्री ने आगे कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ति के बाद भारत का दो बड़े सीमित ओवरों वाले टूर्नामेंटों पर फोकस होगा। पहला इस साल के अंत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 है, जो भारत की सरजमीं पर ही खेला जाएगा। वहीं दूसरा 2024 में वेस्‍टइंडीज में होने वाला टी20 वर्ल्‍ड कप है।

यह भी पढ़ें : आरसीबी ने 112 रनों से दर्ज की बड़ी जीत, राजस्‍थान का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर