
India vs Australia World Test championship final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल बुधवार से द ओवल में शुरू होने जा रहा है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी समस्या टीम चयन को लेकर है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ चार तेज गेंदबाज या दो स्पिनरों के गणित पर फंसे हुए हैं। उनके सामने सवाल है कि तेज गेंदबाज उमेश यादव या स्पिनर रविचंद्रन अश्विन में से किसे अंतिम एकादश में मौका दिया जाए...
पिछली गलती दोहराने से बचना होगा
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। पिछली बार उसे गलत गेंदबाजी संयोजन के कारण इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारतीय टीम दो स्पिनरों अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ उतरी थी। इसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा था। दोनों स्पिनर पूरे मैच में सिर्फ पांच विकेट ही हासिल कर पाए थे।
कप्तान रोहित बोले, अभी अंतिम एकादश का खुलासा नहीं
मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अंतिम एकादश पर फैसला मैच से पहले किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी कोई भी खिलाड़ी अंतिम एकादश में जगह बना सकता है। उन्होंने कहा, मैं अभी यह नहीं कह रहा कि अश्विन नहीं खेलेंगे। आप लोगों को कल तक का इंतजार करना होगा।
पिच बदल रही है : रोहित ने कहा, हम अंतिम एकादश के बारे में अभी इसलिए नहीं बता सकते क्योंकि यहां की पिच हर दिन के साथ बदल रही है। इसलिए सभी 15 लड़कों को साफ बता दिया गया है कि वे खेलने के लिए तैयार रहें। हम परिस्थितियां देखेंगे और फिर फैसला करेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Published on:
06 Jun 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
