16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन विशेष : आज आर आश्विन का जन्मदिन है, जानिए उनसे जुडी दिलचस्प बातें

आपको पता भी है या बताऊं कि आज आपके स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का जन्म दिन है ।

3 min read
Google source verification
ads

आपको पता भी है या बताऊं कि आज आपके स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का जन्म दिन है ।जन्म 17 सितंबर 1986 को तमिलनाडु के मद्रास में हुआ था। रविचंद्रन अश्विन को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा घरेलू सीरीज में नहीं चुना गया है, लेकिन काउंटी क्रिकेट में वे अपनी फिरकी का जादू चला रहे हैं।

ssf

रविचंद्रन अश्विन एक तमिल फैमेली में जन्मे थे। उनका जन्म वेस्ट मंबलम, चेन्नई में हुआ था। अश्विन ने अपनी स्कूलिंग पद्म शेषाद्रि बाल भवन और सेंट बेडे स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक किया। उनके पिता पहले क्लब लेवल का क्रिकेट खेला करते थे जिसमें वे फास्ट बॉलर थे।

dgfg

अरे वाह मेरे बलमा क्या खूब खेलते हो,बात अगर अश्विन की पर्सनल लाइफ की करें तो अश्विन की उनकी बचपन की दोस्त प्रीथी नारायण से 13 नवंबर 2011 को हुई थी। अश्विन और प्रीथी की दो बेटियां है बड़ी बेटी अकीरा तथा दूसरी बेटी आध्या है। आपको बता दें कि उन्हें आईसीसी क्रिकेट अवार्ड के अलावा भी इन अवार्डों से नवाज़ा जा चुका है।

fgrg

अश्विन के इंटरनेशनल करियर की शुरूआत से पहले उन्होंने साल 2010 में आईपीएल खेला था जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इनके प्रदर्शन को इन्हें जिंबॉब्वे टूर के लिए सिलेक्ट किया गया। अश्विन का असली रूप तो जून 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेले मैच में बाहर आया। इस मैच में अश्विन ने 38 बॉल पर 32 रन तथा 2 विकेट लिए थे और यही मैच इनका पहला इंटरनेशनल वनडे मैच था

fgt

वाह कप्तान से भी दोस्ती खूब जमती है, जहां भी देखो लड़का कमाल कर रहा है, अश्विन के जन्मदिन से पहले के मैच की बात करें, तो अभी आश्विन काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं ।उन्होंने अपने प्रदर्शन की बदौलत वॉर्सेस्टरशायर को मजबूती दिलाई । लिसेस्टरशायर के खिलाफ मैच में अश्विन ने 5 विकेट निकाले और पहली पारी में शानदार 44 रन रन भी बनाए ।वॉर्सेस्टरशायर की टीम अब काउंटी चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है ।

rgfer

ये क्या माँ और पापा को ठहाका लगाते देख छोटी बच्ची भी चहक उठी


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल