टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर का छलका दर्द, इस वजह से डेढ़ साल तक सो नहीं पाए थे
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा साल 2018 के इंग्लैंड दौरे से पहले जडेजा काफी समय तक भारतीय टेस्ट और वनडे टीम से बाहर थे। एक इटरव्यू में जब जडेजा से जब पूछा गया कि 18 महीने तक वे वनडे और टेस्ट टीम से बाहर रहे तो उसके बाद इतनी जोरदार वापसी कैसे की? इस पर जडेजा ने कहा, 'सच कहूं तो वो डेढ़ साल रातों की नींद ***** कर गए। उस दौर में मैं सुबह 4-5 बजे तक उठ जाता था। मैं सोच रहा था कि क्या करूं, मैं वापसी कैसे करूं? मैं सो नहीं सका। मैं लेटा रहता था, लेकिन जगा ही रहता।