
Ravindra Jadeja Poor Form World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का फॉर्म टीम मैनेजमेंट के चिंता का कारण बना हुआ है।
जडेजा पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। गेंद से फिर भी वह थोड़ा योगदान दे रहे हैं। लेकिन बल्लेबाजी में उनका बुरा हाल है। जडेजा ने भारतीय जमीन पर पिछले दस साल से कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। घरेलू मैदान पर आखिरी बार 15 जनवरी, 2013 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कोच्चि में नाबाद 61 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में जब जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद थी तब वह 35 रन बनाकर आउट हो गए। टीम मैनेजमेंट और कप्तान जडेजा से उम्मीद कर रही है कि वह आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाएंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।
भारत में खेले गए वनडे मैचों के उनके आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो जडेजा के आंकड़े किसी औसत खिलाड़ी से भी बुरे हैं। जडेजा ने भारत में अबतक 43 वनडे मैचों की 34 पारियों में सिर्फ 28.70 के औसत से मात्र 574 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 79.61 का रहा है।
इस साल की बात की जाये तो जडेजा ने 2023 में 15 वनडे खेले हैं और इसकी 12 पारियों में सिर्फ 27.00 की औसत से 189 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट केवल 64.28 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45 रन रहा है। साल 2022 में उन्होंने 3 मैच खेले थे और 36 रन बनाए थे। करियर की बात करें तो वनडे क्रिकेट में जडेजा ने 186 मैच खेले हैं और 32.14 की औसत से 2,636 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है। उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं।
Published on:
29 Sept 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
