27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोनी के हजारों फैंस से जडेजा ने किया प्रैंक, 32 सेकंड का ये वीडियो देख आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

शिवम दुबे के आउट होने के बाद दर्शक एमएस धोनी को बल्‍लेबाजी करते देखना चाहते थे, लेकिन इसी बीच रवींद्र जडेजा ने उनके साथ एक प्रैंक कर दिया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
ravindra_jadeja_and_ms_dhoni.jpg

आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला सोमवार रात चेन्नई के एमए चिदंबरम स्‍टे‍डियम में सीएसके और केकेआर के बीच खेला गया। चेपाक की पिच पर इस लो स्‍कोरिंग मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच को देखने पहुंचे दर्शकों में सबसे ज्‍यादा फैंस एमएस धोनी के थे। हमेशा की तरह सभी फैंन यही सोच रहे थे कि एमएस धोनी कब बल्‍लेबाजी करने उतरेंगे। शिवम दुबे के आउट होने के बाद लग रहा था कि धोनी ही बल्‍लेबाजी के लिए उतरेंगे। इसी बीच अचानक रवींद्र जडेजा ड्रेसिंग रूम से आए तो सन्‍नाटा पसर गया, लेकिन ये उनका धोनी के हजारों फैंस के साथ एक प्रैंक था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


सीएसके अपनी पारी के 17वें ओवर जीत के बेहद करीब थी। इसी बीच शिवम दुबे आउट हो गए। अब यहां से सीएसके को जीत के लिए सिर्फ तीन रन की दरकार थी। ऐसे में कोई भी बल्लेबाजी करने उतरता तो सीएसके ही जीतती, लेकिन फैंस धोनी-धोनी के नारे लगा रहे थे। ऐसे में एमएस धोनी ने फैंस को निराश नहीं किया, लेकिन उससे पहले दर्शकों के साथ जडेजा एक शरारत जरूर कर दी।

जडेजा ने इस तरह किया प्रैंक

एमएस धोनी से पहले ड्रेसिंग रूम से रवींद्र जडेजा बाहर निकले और फैंस को ये दिखाने का प्रयास किया कि धोनी नहीं, बल्कि वह बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। उन्‍हें देख स्‍टेडियम में सन्‍नाटा पसर गया। इसके बाद जडेजा ने डगआउट को क्रॉस करते ही तेजी से यूटर्न ले लिया। इसके बाद वहां बैठे लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। इसके बाद जैसे ही धोनी उतरे तो पूरा स्‍टेडियम धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें :पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच का ऐलान, विदेशी नहीं इस देसी दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी


14 गेंद शेष रहते जीती सीएसके

मैच की बात करें तो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन की पारी खेली तो वहीं सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। इसके जवाब में सीएसके ने 17.4 में ही तीन विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। सीएसके के लिए कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी का ये महारिकॉर्ड खतरे में, इस धाकड़ खिलाड़ी ने की बराबरी


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग