5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतक फैंस के परिजनों को मिलेंगे 20-20 लाख रुपए, राज्य सरकार और RCB ने किया ऐलान

RCB on Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है, जिन्होंने बुधवार को भगदड़ में अपनी जान गंवा दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
RCB (Photo- RCB X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर IPL 2025 का खिताब जीता था। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/RCB)

RCB Annoucement: 3 जून 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब जीतने के बाद आरसीबी की फ्रेंचाइजी 24 घंटे भी जश्न नहीं मना सकी। बुधवार को विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें से 30 लोगों को ज्यादा चोट लगी है। आरसीबी ने उन 11 मृतकों के फैंस के लिए 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक अधिकारिक पोस्ट के जरिए उन्होंने ये घोषणा की।

आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, "कल (4 जुलाई 2025) बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुँचाया है। सम्मान और एकजुटता के संकेत के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के ग्यारह परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए फैंस की सहायता के लिए RCB Cares नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है। हम अपने फैंस को ध्यान में रखते हुए ही सब कुछ करते हैं। इस दुख की घड़ी में हम एक साथ हैं।"

इससे पहले राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों का सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है। इस तरह अब मृतकों के परिवार वालों को 20-20 लाख रुपए मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री ने कहा- चाहे कोई हो, सख्त कार्रवाई होगी…, बेंगलुरु भगदड़ पर सबसे बड़ा बयान