
Virat Kohli-Khaleel Ahmed: IPL के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। हालांकि 28 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली संघर्ष करते हुए दिखाई पड़े। वह इस मैच में 30 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के संग 31 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली अपनी इस संक्षिप्त पारी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज खलील अहमद को घूरते और उलझते हुए नजर आए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और फिल साल्ट बतौर ओपनर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस दौरान तीसरे ओवर में खलील अहमद के सामने विराट कोहली थे। इस दौरान 27 वर्षीय स्पीड स्टार खलील अहमद ने कोहली के सामने कुछ अच्छी गेंदे डाली। खलील अहमद की गेंद खेलने में विराट कोहली को परेशान देखा गया। खलील ने ऑफ स्टंप के बाहर कोण बनाती हुई शॉर्ट बॉल फेंकी। इस पर विराट कोहली ने पुल करने का प्रयास किया, लेकिन अतिरिक्त उछाल की वजह से वह शॉट लगाने से चूक गए। इसके बाद उन्होंने खलील को घूरा, जिसके बाद उन्होंने भी उसी तरह प्रतिक्रिया दी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ियों संग हंसी मजाक कर रहे थे। इस दौरान खलील अहमद उनके पास पहुंचते हैं। खलील अहमद को देखते ही विराट कोहली का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। विराट कोहली उन्हें गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आते हैं। वहीं, खलील अहमद उनकी बातों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते हुए नजर आते हैं। खबरों की मानें तो मैच के दौरान दोनों के बीच बहस हुई थी।
Updated on:
30 Mar 2025 07:29 pm
Published on:
30 Mar 2025 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
