9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Virat Kohli-Khaleel Ahmed: मैच के बाद खलील अहमद से भिड़ गए विराट, नोक-झोंक के वीडियो खूब हो रहे वायरल

IPL 2025 में 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने विराट कोहली को आंख दिखाई थी। मैच की समाप्ति के बाद विराट कोहली ने खलील अहमद को खूब खरी खोटी सुनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

Virat Kohli-Khaleel Ahmed: IPL के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। हालांकि 28 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली संघर्ष करते हुए दिखाई पड़े। वह इस मैच में 30 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के संग 31 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली अपनी इस संक्षिप्त पारी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज खलील अहमद को घूरते और उलझते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें- Shane Warne Death: वॉर्न की मौत के तीन साल बाद चौंकाने वाला खुलासा, कमरे में मिली यह ‘चीज़’, छिपाने की रची गई थी साजिश

क्या था मामला?

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और फिल साल्ट बतौर ओपनर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस दौरान तीसरे ओवर में खलील अहमद के सामने विराट कोहली थे। इस दौरान 27 वर्षीय स्पीड स्टार खलील अहमद ने कोहली के सामने कुछ अच्छी गेंदे डाली। खलील अहमद की गेंद खेलने में विराट कोहली को परेशान देखा गया। खलील ने ऑफ स्टंप के बाहर कोण बनाती हुई शॉर्ट बॉल फेंकी। इस पर विराट कोहली ने पुल करने का प्रयास किया, लेकिन अतिरिक्त उछाल की वजह से वह शॉट लगाने से चूक गए। इसके बाद उन्होंने खलील को घूरा, जिसके बाद उन्होंने भी उसी तरह प्रतिक्रिया दी।

विराट ने खलील को सुनाई खरी-खोटी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ियों संग हंसी मजाक कर रहे थे। इस दौरान खलील अहमद उनके पास पहुंचते हैं। खलील अहमद को देखते ही विराट कोहली का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। विराट कोहली उन्हें गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आते हैं। वहीं, खलील अहमद उनकी बातों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते हुए नजर आते हैं। खबरों की मानें तो मैच के दौरान दोनों के बीच बहस हुई थी।

यह भी पढ़ें- MI vs KKR Head To Head: मुंबई और कोलकाता में होगी कांटे टक्कर, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड