
RCB Dressing Room Video: आईपीएल 2024 के शुरुआती 8 में से 7 मुकाबले हारकर रॉयल चैलेंजर्स की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वहां से किसी को भी नहीं लग रहा था कि आरसीबी नॉकआउट में पहुंच पाएगी। लेकिन, इसके बाद आरसीबी ने गजब का खेल दिखाया और लगातार छह मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में शान से जगह बनाई। बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच से पहले कुछ दिग्गजों ने तो आरसीबी को खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार भी बना दिया था। खुद आरसीबी के प्लेयर्स को भी लग रहा था कि वह पहली बार चैंपियन बन सकते हैं। लेकिन, राजस्थान रॉयल्स ने उनके उस सपने को चकनाचूर कर दिया। इस हार के आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली समते सभी खिलाड़ी गम में डूबे नजर आए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लीग चरण के आखिरी मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। सीएसके को हराने के बाद आरसीबी के प्लेयर्स ने मैदान पर चैंपियंस की तरह जश्न भी मनाया। लेकिन, उनकी ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं रह सकी। एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद मैदान हो या ड्रेसिंग रूम आरसीबी का हर खिलाड़ी निराश नजर आया।
आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ड्रेसिंग रूम के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक सबसे ज्यादा निराश दिख रहे हैं। कोहली, फाफ और डीके ने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया, क्योंकि उन्होंने हर परिस्थिति में टीम को सपोर्ट किया। आइये जानते है इस हार के बाद इन तीनों स्टार खिलाडि़यों ने क्या कहा?
Published on:
23 May 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
