
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच की रेस में विक्रम राठौड़ से पिछड़कर संजय बांगड़ ( Sanjay Bangar ) भले ही बाहर हो गए, लेकिन टीम इंडिया के साथ किए गए काम को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) की कई फ्रेंचाइजी टीमें उन्हें अपनी कोचिंग टीम से जोड़ना चाहती है। इनमें रॉयल चैलेंजर बेंगलोर ( RCB ), कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) और किंग्स इलेवन पंजाब ( KXIP ) की टीमें सबसे आगे हैं।
विराट कोहली के पसंदीदाओं में हैं शामिल
सूत्र बताते हैं कि विराट कोहली संजय बांगड़ को पसंद करते हैं। इसलिए जैसे ही यह कंफर्म हुआ कि बांगड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच नहीं रहे, विराट कोहली ने आरसीबी मैनेजमेंट के सामने कोचिंग टीम से जोड़ने के लिए संजय बांगड़ का नाम बढ़ाया है। आरसीबी अपनी पिछली कोचिंग टीम में बदलाव भी कर रही है। उसने मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को हटा दिया है। इनकी जगह माइक हेसन को टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन बनाया है और मुख्य कोच की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई साइमन कैटिच को दिया है। संभव है कि बतौर असिस्टेंट या बल्लेबाजी कोच इनमें तीसरा नाम संजय बांगड़ का जुड़ जाए।
केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब की भी नजर
संजय बांगड़ किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच रह चुके हैं। 2016 के आईपीएल सीजन के बाद उन्होंने पंजाब की टीम से इस्तीफा दिया था। तब प्रिटी जिंटा की टीम ने उन्हें रोकने की भी काफी कोशिश की थी। इसलिए संभव है कि माइक हेसन की ओर से इस टीम का कोच पद छोड़ देने के बाद वह दोबारा इस पद के लिए बांगड़ से संपर्क कर सकती है। इसके अलावा केकेआर की नजर भी संजय बांगड़ पर है। हालांकि केकेआर ने अपनी कोचिंग टीम तैयार कर ली है, लेकिन इस फ्रेंचाइजी टीम को भी बांगड़ की काबिलियत पर भरोसा है। इसलिए संभव है कि वह बांगड़ को किसी अन्य रूप में अपनी टीम से जोड़ ले।
Updated on:
24 Aug 2019 05:02 pm
Published on:
24 Aug 2019 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
