19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दावत के लिए मोहम्मद सिराज के नए घर पहुंचे RCB के खिलाड़ी, पिछले दो साल में ऐसे बदली किस्मत

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो वायरल में RCB के खिलाड़ी सिराज को उनके नए घर के लिए बधाइयां देते हुए गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। सिराज का बचपन काफी गरीबी में बिता है। उनके पिता ऑटो चलाते थे।

2 min read
Google source verification
siraj_h.png

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 65वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 18 मई को खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीम हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। हैदराबाद RCB के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का होम टाउन है। ऐसे में सिराज ने RCB के साथी खिलाड़ियों को अपने नए निर्मित घर का दौरा कराया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें RCB के खिलाड़ी सिराज को उनके नए घर के लिए बधाइयां देते हुए गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। सिराज का बचपन काफी गरीबी में बिता है। उनके पिता ऑटो चलाते थे। सिराज के शुरूआती दिनों में उनके पास प्रैक्टि्स के लिए जूते तक नहीं होते थे। इसके बावजूद गेंदबाज ने कड़ी मेहनत की और इस मुकाम तक पहुंचे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें RCB के खिलाड़ी सिराज को उनके नए घर के लिए बधाइयां देते हुए गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। सिराज का बचपन काफी गरीबी में बिता है। उनके पिता ऑटो चलाते थे। सिराज के शुरूआती दिनों में उनके पास प्रैक्टि्स के लिए जूते तक नहीं होते थे। इसके बावजूद गेंदबाज ने कड़ी मेहनत की और इस मुकाम तक पहुंचे।

इसके अलावा सिराज बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों में से एक हैं। बीसीसीआई ने उन्हें ग्रेड-बी में रखा है। इसके तहत उन्हें 3 करोड़ रुपये रीटेनशिप फीस के तौर पर मिलते हैं। मोहम्मद सिराज के पास कारों का एक मिनी कलेक्शन है।

ऑस्ट्रेलिया के शानदार दौरे से लौटने के बाद उन्होंने एक बीएमडब्ल्यू सेडान खरीदा था। आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें महिंद्रा थार उपहार में दिया था। आईपीएल की पहली सैलरी मिलने के बाद सिराज ने एक टोयोटा कोरोला भी खरीदी थी।

बता दें कि पहली बार सिराज आईपीएल 2017 में खेले थे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में ख़रीदा था। बाद में 2018 में सिराज आरसीबी की टीम का हिस्सा बने थे. तब से वे बैंगलौर टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा पहली बार सिराज का चयन भारतीय टीम में साल 2017 में हुआ था।