10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

RCB vs SRH Pitch Report: लखनऊ में फिर चलेगा फिरकी का जादू या बल्‍लेबाजों का रहेगा बोलबाला, पढ़ें इकाना की पिच रिपोर्ट

RCB vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 का 65 वां मैच शुक्रवार 23 मई को लखनऊ में खेला जाएगा। आरसीबी के लिए क्‍वालीफायर 1 के लिहाज से ये मैच बेहद अहम है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं इकाना स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट-

भारत

lokesh verma

May 22, 2025

RCB vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब अंतिम मोड़ पर है। शुक्रवार 23 मई को लखनऊ के भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्‍ट्रीय इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में लीग चरण का महत्‍वपूर्ण मुकाबला आरसीबी और एसआरएच के बीच खेला जाएगा। भले ही एसआरएच के लिए ये मैच अहम ना हो, लेकिन आरसीबी के लिए क्‍वालीफायर 1 में जगह बनाने के लिए ये मुकाबला बेहद महत्‍वपूर्ण है। बेंगलुरु की टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी, ताकि टॉप-2 में रहते हुए लीग चरण को खत्‍म कर सके। इस अहम मैच से पहले इकाना की पिच रिपोर्ट आपको बताते हैं।

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में यहां परिस्थितियां काफी बदली हैं। इस स्‍टेडियम में काली और लाल मिट्टी की 9 पिच बनाई गई हैं, जिसके चलते कभी हाई तो कभी लो स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। लाल मिट्टी के विकेट पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा उछाल और गति मिलती है। इसके चलते बल्‍लेबाजों के लिए मदद रहती है। वहीं, काली मिट्टी की पिचों पर गेंद फंसकर आती है और स्पिन गेंदबाजों के लिए टर्न भी अधिक रहता है।

टॉस की भूमिका रहेगी अहम

आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो यहां दूसरी पारी में ओस सबसे बड़ा फैक्‍टर रहा है। दूसरी पारी में गेंदबाजों को गेंद ग्रिप करने में मुश्किल होती है, जिसका फायदा बल्‍लेबाजों को मिलता है। ऐसे में यहां टॉस भी महत्‍वपूर्ण भूमिका में रहेगा। टॉस जीतने वाली टीम का कप्‍तान पहले यहां गेंदबाजी का विकल्‍प चुनना पसंद करेगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स को मैच हारने के साथ लगा दोहरा झटका, BCCI ने इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, स्मरण रविचंद्रन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, जोश हेज़लवुड।