
मूंछ पर क्यों ताव देते हैं शिखर धवन, जानें किसने दिया था गब्बर निक नेम
नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन जब भी मैदान में कैच लेते है एक अलग अंदाज़ में जश्न मानते हैं। धवन कैच लेकर कबड्डी के अंदाज़ में मूछों को ताव देते हुए सेलिब्रेट करते हैं। धवन का ये अंदाज़ बेहद लोकप्रिय है। लेकिन वे ऐसा क्यों करते है क्या आप जानते हैं। धवन ने इसका खुलासा स्टार स्पोर्ट्स के ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस नमक एक टॉक शो में किया ।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहली बार मनाया था ऐसे जश्न
जी हां! गब्बर के नाम से मशहूर भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने सेलिब्रेशन का राज़ ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में खोलते हुए बताया कि उन्हें कबड्डी बेहद पसंद है और पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में शेन वॉटसन का कैच पकड़ने के बाद इस अंदाज़ में जश्न मनाया था तब से वे ऐसे ही जश्न मानते हैं ।
कबड्डी देखना बेहद पसंद है
धवन ने कहा कि मैं कबड्डी देखना पसंद करता हूं ये मेरे लिए बेहद मनोरंजक है। मैं इस स्टाइल को अपने दिल से करता हूं और यही कारण है कि लोग भी इसे पसंद करते है जब कभी मैं बॉउंड्री लाइन के नजदीक खड़ा होता हूं, तो फैंस मुझे देखकर इसकी नकल उतारते हुए यह जश्न मनाते हैं।
क्यों बोलते हैं गब्बर
इतना ही नहीं उन्हें गब्बर क्यों कहा जाता है इसका खुला भी गब्बर ने किया। धवन ने कहा, 'कोई भी मुझे शिखर नहीं कहता, हर कोई मुझे 'गब्बर' कहते हैं। मुझे एक रणजी मैच के दौरान यह नाम मिला, विजय दहिया भाई ने मुझे यह नाम दिया था।' आइपीएल 2018 में शिखर धवन ने 16 मैचों में 38.23 की औसत से 497 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा। फिलहाल 'गब्बर' अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं।
Published on:
04 Jun 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
