18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंडीज दौर पर एक साथ नजर आएंगे दो दिग्गज, रिचर्ड्स और गावस्कर दोनों कमेंट्री टीम में शामिल

Sunil Gavaskar और Vivian Richards दोनों एक साथ कमेंट्री करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। विव ने कहा कि वह इस दौरान अपने दिनों की याद करेंगे ताजा।

2 min read
Google source verification
Sunil Gavaskar Vivian Richards

मुंबई : विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ( Sunil gavaskar ) और सर विवियन रिचर्ड्स ( Vivian Richards) फिर एक साथ नजर आएंगे, लेकिन इस बार ये दोनों आमने-सामने नहीं, बल्कि एक साथ होंगे। जी हां, ये दोनों महान खिलाड़ी विंडीज दौरे पर भारत ( Indian cricket team ) और वेस्टइंडीज ( West Indies cricket team ) के मैच की कमेंट्री करेंगे। इन दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैचों की इंग्लिश कमेंट्री के पैनल में शामिल किया गया है। सुनील मनोहर गावस्कर इंग्लिश कमेंट्री के अलावा हिंदी में भी कमेंट्री करेंगे।

कमेंट्री पैनल में इन्हें भी किया गया है शामिल

विंडीज दौरे के लिए जो कमेंट्री पैनल तैयार की गई है, उसमें इन दोनों के अलावा इंग्लिश पैनल में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान, मुरली कार्तिक, डारेन गंगा और इयान बिशप को भी शामिल किया गया है, जबकि हिंदी पैनल में सुनील गावस्कर के अलावा आशीष नेहरा, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान के साथ प्रस्तुतकर्ता गौरव कपूर और अर्जुन पंडित होंगे।

रिचर्ड्स गावस्कर के साथ पुराने दिनों की याद करेंगे ताजा

विव रिचर्ड्स ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज की सीरीज हमेशा से रोमांचक होती है। इस बार भी इसके रोमांचक होने की वह उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विंडीज टीम की मौजूदा फॉर्म अच्छी है। उन्हें उम्मीद है कि विंडीज भारत को कड़ी चुनौती पेश करेगा। सुनील गावस्कर के साथ कमेंट्री को लेकर उत्साहित विव रिचर्ड्स ने कहा कि वह उनके साथ कमेंट्री करने के दौरान अपने समय की यादों को ताजा करेंगे।

गावस्कर ने कहा, उनके लिए विंडीज का अहम स्थान है

विंडीज दौरे पर कमेंट्री करने को लेकर सुनी गावस्कर भी कम उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा से उनके दिल में वेस्टइंडीज का स्थान बेहद अहम है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर का आगाज यहीं से किया था। उन्होंने कहा कि वह वहां के खिलाड़ियों का भी बेहद सम्मान करते हैं। सर विवियन रिचर्ड्स और वह कई बार एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं। इस सीरीज के दौरान हम एक बार फिर साथ होंगे।
बता दें कि भारत को विंडीज दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा है।