केविन पीटरसन ने अपनी टीम में विस्फोटक बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग को ओपनर चुना है। सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक दर्ज हैं वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का है। सहवाग का साथ देने के लिए केविन पीटरसन ने अपनी टीम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को चुना है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Ricky Ponting पीटरसन की टीम में नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं।
केविन पीटरसन ने अपनी टेस्ट टीम में साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस को भी जगह दी है। वहीं एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ते हुए केविन पीटरसन ने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को अपनी टीम में विकेटकीपर बनाया है। केविन पीटरसन की टीम में 4 तेज गेंदबाज शामिल हैं।

केविन पीटरसन की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन टीम: वीरेंद्र सहवाग (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका), शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका), ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।