28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिकी पोंटिंग ने अपनी पत्नी से मिली गिफ्ट प्रशंसकों के साथ की शेयर, बोले- मेरी सबसे यादगार चीज

Ricky Ponting ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी समेत लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ricky Ponting

Ricky Ponting

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने सबसे यादगार चीजों में से एक बैगी ग्रीन टोपी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की और इस पर कैप्शन दिया, 'इस टोपी के साथ उनकी उनकी कई यादें जुड़ी हैं, क्योंकि इसी टोपी को उन्होंने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए पहली बार पहना था। उन्होंने यह भी बताया कि यह इस वजह से भी उनके लिए खास है, क्योंकि यह कैप उन्हें उनकी पत्नी रियाना जेनिफर कैंटर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से उस वक्तमिली थी, जब उन्होंने 2012 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

गर्व और आनंद दोनों की होती है अनुभूति

इन दोनों टोपियों को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करते हुए पोंटिंग ने लिखा कि इसे देखकर उन्हें एक तरफ गर्व और दूसरी तरफ आनंद की अनुभूति होती है। बता दें कि पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में लगातार दो बार विश्व कप जीता है। यह करिश्मा कोई और दूसरा कप्तान आजतक नहीं कर पाया है। इतना ही नहीं, इसी दरमियान 2006 में पोंटिंग की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था।

कप्तानी का रिकॉर्ड है शानदार

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट में कप्तानी की है और इनमें से 48 में उन्हें जीत मिली है। अगर एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो इसमें भी उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली है। कुल 228 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है और इनमें से उन्होंने 162 मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई है। बता दें कि पोंटिंग 2014 से लेकर 2016 तक मुंबई इंडियंस के कोच भी रह चुके हैं और 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं।