
Rinku Singh India vs Australia T20: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। रिंकू निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को अच्छी फिनिश देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू को जब भी मौका मिला उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 मैच में उन्होंने 29 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से भारत ने इस मैच को 20 रनों से जीत लिया।
रिंकू के अलावा सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए। मैच के बाद रिंकू ने बीसीसीआई टीवी पर जितेश के साथ बात करते हुए कहा, 'मैं लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं पिछले पांच-छह साल से आईपीएल में खेल रहा हूं। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला है। मैं खुद का समर्थन करता हूं, खुद को शांत रखने की कोशिश करता हूं।'
वहीं जीतेश ने भी रिंकू की तारीफ की। जितेश ने कहा, 'ऐसा नहीं लग रहा था कि यह आपकी पहली सीरीज है। जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं बहुत दबाव में था, आप बहुत शांत थे, गेंद को छक्क के लिए भेज रहे थे और क्लीन हिट कर रहे थे।'
बता दें इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले भारत ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए। भारत के लिए रिंकू और जीतेश के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंद पर 37 और ऋतुराज गायकवाड़ 28 गेंद पर 32 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिसस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। एरोन हार्डी को एक विकेट मिला।
Updated on:
02 Dec 2023 12:37 pm
Published on:
02 Dec 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
