
पंत सीधा शास्त्री के पास गए और उन्हें गले लगाते हुए शैंपेन की बॉटल पकड़ा दी।
England vs India Rishabh Pant champagne to Ravi Shastri: इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गए तीसरे वनदे मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। इस शतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पंत ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 2 सिक्स की मदद से नाबाद 125 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड के साथ इंग्लैंड में एक शैंपेन की बॉटल भी दी जाती है। पांत ने ये बॉटल पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री को दे दी। अपना इंटरव्यू पूरा करने के बाद पंत सीधा शास्त्री के पास गए और उन्हें गले लगाते हुए शैंपेन की बॉटल पकड़ा दी।
यह भी पढ़ें : पांड्या-पंत ने की ऐतिहासिक पार्टनरशिप, धोनी और रैना के बाद ऐसा करने वाली तीसरी जोड़ी
इस दौरान स्टेडियम में बैठी जनता शोर मचाने लगी और पंत के ऐसा करते ही ज़ोर-ज़ोर ए तालियां पीटने लगी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर मींस भी बना रहे हैं।
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'अगली बार शास्त्री कमेंट्री बॉक्स में पंत की जमकर तारीफ करने वाले हैं।" एक ने लिखा, 'शास्त्री को जो चाहिए था वो मिल गया अब असली पार्टी होगी। एक-दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- इसे गुरु दक्षिणा समझ लो।'
बता दें जब भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रही थी तब खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर शैंपेन उड़ाई। तभी पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी रवि शास्त्री को शैंपेन का ऑफर दिया। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। हालांकि, कोहली के प्रस्ताव देने के बाद शास्त्री ने इसे स्वीकार नहीं किया, लेकिन दूर से खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें : सात साल में तीसरी बार घर में वनडे सीरीज हारा इंग्लैंड, भारत ऐसा करने वाली दूसरी
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलर के 60 रनों की बदौलत 45.5 ओवरों में 259 रन बनाए। कप्तान बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद पांड्या और पंत ने मिलकर टीम को संभाला और एक आसान जीत दिलाई। पांड्या ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए। उनकी इस पारी में 10 चौके शामिल रहे। उन्होंने पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 133 रन जोड़े। भारत ने यह मुकाबला 42.1 ओवरों में ही जीत लिया।
Published on:
18 Jul 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
