Rishabh Pant, India vs England 1st test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत का एक विवादास्पद व्यवहार सुर्खियों में आ गया। भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद के आकार में बदलाव का आरोप लगाते हुए अंपायर से इसे बदलने की मांग की, लेकिन अंपायर ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया। इस घटना ने न केवल मैदान पर तनाव बढ़ाया, बल्कि पंत की एक हरकत ने प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया।
घटना इंग्लैंड की पारी के 60वें ओवर में हुई, जब पंत ने ऑन-फील्ड अंपायर पॉल रीफेल से गेंद की शेप जांचने की अपील की। अंपायर ने गेज का उपयोग कर गेंद की जांच की, जो बिना किसी परेशानी के पास हो गई। गेंद को पंत को वापस सौंप दिया गया, लेकिन पंत संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने दोबारा जांच की मांग की, जिसे अंपायर ने तुरंत खारिज कर दिया। इससे नाराज पंत ने गुस्से में गेंद को जमीन पर फेंक दिया, जिसे देखकर मैदान पर मौजूद इंग्लैंड के समर्थकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी।
इससे पहले, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भी अंपायर क्रिस गफ्फनी के सामने गेंद के आकार को लेकर आपत्ति जताई थी। भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि गेंद का शेप खराब हो चुका है, जिससे गेंदबाज़ी में दिक्कत हो रही है। हालांकि, अंपायरों ने दोनों ही मौकों पर भारतीय टीम की मांग को ठुकरा दिया।
पंत की इस हरकत को क्रिकेट नियमों के तहत अनुशासनहीनता माना जा सकता है। इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के अनुसार, अंपायर के फैसले पर असहमति जताने और गेंद के साथ अनुचित व्यवहार करने के लिए खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया जा सकता है। पंत को उनकी मैच फीस का 20-50% जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट्स का सामना करना पड़ सकता है। यदि डिमेरिट पॉइंट्स की संख्या बढ़ती है, तो भविष्य में निलंबन का खतरा भी हो सकता है।
मैच की बात करें तो भारत ने इस मैच की पहली पारी में 471 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पारी 465 रन पर ढेर हो गई। इस आधार पर भारत को पहली पारी के आधार पर छह रन की बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 96 रनों की बढ़त बना ली है। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 47 रन और कप्तान शुभमन गिल छह रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं।
Published on:
23 Jun 2025 07:38 am