
Sanju Samson, Champions Trophy 2025: कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के स्क्वाड की घोषणा शनिवार को कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नहीं चुना गया है। उनकी जगह एक बार फिर ऋषभ पंत को तवज्जो दी गई है।
सैमसन के साथ कई बार अन्याय हुआ है और शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बड़े टूर्नामेंट से नाराज़अंदाज़ कर दिया जाता है। पंत ने अबतक अपने वनडे करियर में कुछ खास नहीं किया है और सैमसन की तुलना में उनके आंकड़े भी बेहद खराब हैं। पंत ने 2018 में वनडे डेब्यू किया था, तब से अबतक पंत 31 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से 900 रन भी नहीं आए हैं। पंत ने 27 पारियों में 33.5 की मामूली औसत से 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।
वहीं सैमसन को अबतक 16 मैच खेलने का मौका मिला है। इसकी 14 पारियों में 56.67 की औसत से उन्होंने 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए अपने आखिरी वनडे में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था, जिससे उनका जबरदस्त फॉर्म साबित होता है। वहीं टी20 में भी उनका प्रदर्शन जोरदार रहा है। वे एक ही साल में तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंदों पर उन्होंने 111 रन की धुआँधार पारी खेली, फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 गेंदों पर 107 और 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर इतिहास रच दिया।
सैमसन ने अपनी पिछली 5 वनडे पारियों में 108, 12, 51 और 9 रन बनाए हैं। इस दौरान एक बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। वहीं पंत ने अपनी पिछली पांच पारियों में 6, 10, 15 और 125 रन बनाए हैं। उन्हें भी एक बार बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। पंत पिछले कई सालों में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं। वहीं सैमसन को बार -बार ड्रॉप कर दिया जाता है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी सैमसन के ऊपर सूर्यकुमार यादव को तवज्जो दी गई थी। उस दौरान उनका औसत 66 का था।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल
स्पिनर – कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी
Published on:
18 Jan 2025 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
