
IPL 2020: Mumbai wins fifth IPL title by beating Delhi
नई दिल्ली।मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने IPL 2020 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी शानदार पारी से मैच MI के नाम कर लिया। आज के मैच में रोहित ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए।
आईपीएल-13 (ipl 2020 final live) के फाइनल दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जा रहा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। लेकिन बाद में दिल्ली ने अच्छा खेला। 20 ओवर में दिल्ली ने 7 विकेट पर बनाए 156 रन बनाए। जिसके जवाब में 13 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 112 रन 2 विकेट के नुकसान पर है। ईशान किशन (7 रन) और रोहित शर्मा (62 रन) क्रीज पर है.
बता दें पहले 10 ओवर में दिल्ली की हालत खराब थी लेकिन फिर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मोर्चा सभांल लिया। पंत ने 38 गेंदों में 56 रन बनाए। वहीं दिल्ली के कप्तान श्रेयस ने 50 गेंदों में 60 रन बनाए।
पंत ने इस सीजन में इस मैच के अलावा किसी अन्य मैच में अच्छा नहीं खेला था। लेकिन आज के मैच में पंत ने कप्तान अय्यर के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की। पंत और अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई। वहीं आज के मैच में अय्यर ने भी कप्तानी पारी खेली।
प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, आर अश्विन, एनरिच नॉर्किया
Updated on:
10 Nov 2020 10:55 pm
Published on:
10 Nov 2020 09:35 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
