24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत ने पूरी ताकत के साथ जिम में बहाया पसीना, बल्लेबाजी का अभ्यास कर रोहित-कोहली से की मुलाकात

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान खिलाडि़यों से मुलाकात के बाद जिम सेशन का एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में काफी फिट दिख रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
rishabh_pant.jpg

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान खिलाडि़यों से मुलाकात के बाद जिम सेशन का एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में काफी फिट दिख रहे हैं। दरअसल, ऋषभ पंत ने मंगलवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नेट्स पर करीब 20 मिनट तक बल्लेबाजी की प्रेक्टिस कर अपने फिट होने का संकेत दिया। भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान ऋषभ एनसीए स्टाफ की थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी करते दिखे। इस दौरान उन्‍होंने ऑफ साइड में कुछ अच्छे ड्राइव के साथ कुछ गेंदों पर ऑन साइड में भी अच्‍छे शॉट लगाए।


पंत ने इस दौरान टीम इंडिया के साइड आर्म विशेषज्ञ रघु से भी बातचीत की। उनके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा और रिंकू सिंह समेत अन्‍य खिलाडि़यों से भी मुलाकात की। बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके बाद से वह एनसीए में फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उम्‍मीद है कि वह आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे, क्‍योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्‍हें कप्तान बनाया है।

खिलाड़ियों संग की मस्ती

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 से पहले पंत ने भारत के प्रशिक्षण सत्र के दौरान खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए। पंत ने इस दौरान खिलाड़ियों के साथ कुछ मस्ती भी की। हालांकि वह पूरी तरह फिट नहीं दिखे। लंबे सत्र के बाद वह थोड़ा लड़खड़ाते हुए भी दिखे।


आज क्‍लीन स्‍वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम आज बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 भी जीतने के इरादे से उतरेगी। टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले ये टीम इंडिया का आखिरी टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच होगा। ऐसे में मोहाली और इंदौर के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम बेंगलुरु में क्‍लीन स्‍वीप से खत्‍म करना चाहेगी।