ऋषभ पंत बैसाखी फेंककर अपने पैरों पर चलते आए नजर, देखें वायरल वीडियो
भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर है कि ऋषभ पंत अब बैसाखी छोड़ अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं। ऋषभ पंत ने इसका वीडिया खुद सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है। ऋषभ पंत ने वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि अब और बैसाखी नहीं। इसके लिए पांड्या और सूर्यकुमार समेत कई साथी खिलाडि़यों ने उन्‍हें शुभकामनाएं दी हैं। पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पंत 30 दिसंबर को एक गंभीर कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे।