
IND vs WI : भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले 224वे खिलाड़ी होंगे ऋषभ पंत
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे रविवार को गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का डब्यू लगभग तय है। पंत टेस्ट में तो पाहले ही डेब्यू कर चुके हैं लेकिन वनडे में ये उनका पहला मौका होगा। इस साल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत को पहले वनडे मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि धोनी के होते हुए वह एक बल्लेबाज के रूप में टीम में खेलेंगे।
पंत का डेब्यू लगभग तय -
चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई 12 सदस्यीय इस टीम में छह बल्लेबाज, रवींद्र जडेजा के रूप में एक हरफनमौला खिलाड़ी और पांच गेंदबाजों को चुना है। अंतिम 11 का चयन गेंदबाजों के बीच किया जाएगा और इन पांच गेंदबाजों में कोई चार खेलेंगे। ऐसे में पंत का खेलना लगभग तय है। टेस्ट के साथ साथ पंत टी20 में भी पहले डेब्यू कर चुके हैं। पंत के वनडे टीम में चुने जाने से मौजूदा समय में भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा दो विकेटकीपर हो गए हैं। पंत ने पिछले साल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट और चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
राहुल को एक बार फिर नहीं मिला मौका -
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली इस सीरीज के लिए टीम में लौट आए हैं। कोहली के लौटने से लोकेश राहुल को बाहर जाना पड़ा है। वहीं हार्दिक पांड्या अभी भी टीम से बाहर हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी वापसी करने में सफल रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।
Published on:
20 Oct 2018 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
