
सुरेश रैना ने लिया रिटायरमेंट
Suresh Raina, Road Safety World Series: बीते मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सनसनी मचाने वाले सुरेश रैना अब जल्द ही इस T20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इस बाबत उन्होंने यूपी क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी भी ले लिया है। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी जानकारी दी है। इस फैसले के बाद वह देश के साथ-साथ विदेश में भी क्रिकेट खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार रैना इसी साल सितंबर में होने वाली T20 लीग रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ट्विटर अकाउंट पर भी हुई है। इसके अलावा वह श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका की टी20 लीग्स में भी खेल सकते हैं
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना, देखें घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल:
इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 का आगाज 10 सितंबर से होगा। टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे जिसमें 10 सिंतबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर, 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर, 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून और फाइनल और सेमीफाइनल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे, इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका की भारत जीत के बाद 'ओ भाई मारो मुझे' वाला मोमिन लगा रोने
इंडिया लीजेंड्स की टीम:
इस बार इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन, सुरेश रैना शामिल हैं।
Updated on:
07 Sept 2022 08:02 pm
Published on:
07 Sept 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
