29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी! जानें पूरा मामला

Robin Uthappa Arrest Warrant: टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी हो सकती है। प्रोविडेंट फंड घोटाले के आरोप में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Robin Uthappa

Robin Uthappa Arrest Warrant: टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। रॉबिन उथप्‍पा पर 23 लाख रुपये के एक प्रोविडेंट फंड घोटाले के आरोप लगे हैं। धोखाधड़ी के इस मामले में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिए गए हैं। ये खबर मीडिया के साथ क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस उथप्पा की गिरफ्तारी के लिए उनके घर गई थी, लेकिन वह उस पते पर नहीं मिले। अब पुलिस और पीएफ विभाग दोनों मिलकर उनके पते की जांच कर रहे हैं।

पुलिस को मिले विशेष निर्देश

2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का नाम एक प्रोविडेंट फंड घोटाले में आया है। आरोपों के बाद उनके खिलाफ क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने अरेस्‍ट वारंट भी जारी कर दिए हैं। मामला कर्मचारियों से जुड़ा होने के चलते पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेने के साथ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

कंपनी का मैनेजमेंट देख रहे थे उथप्पा

बताया जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का प्रबंधन देख रहे थे। उथप्‍पा पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से प्रोविडेंट फंड की कटौती की, लेकिन बाद में उसको उनके अकाउंट में भी नहीं जोड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, ये घोटाला 23 लाख रुपये का है।

यह भी पढ़ें : पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हार गया कैंसर से जंग, मौत के बाद खेल जगत में मातम का माहौल

उथप्पा ने बदल लिया अपना निवास स्थान!

दरअसल, आयुक्त गोपाल रेड्डी ने वारंट की तामील के लिए पुलकेशी नगर पुलिस को एक पत्र लिखकर इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के लिए गई थी, लेकिन उथप्पा ने अपना निवास स्थान बदल दिया है। इस वजह से पुलिस ने वारंट पीएफ कार्यालय को वापस भेजा दिया। अब पुलिस और पीएफ विभाग उथप्‍पा के निवास स्थान का पता लगाने के जांच में जुटे हैं।