
रोहित ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में ठोके 2000 रन
लंदन। विश्व कप क्रिकेट 2019 में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी 57 रनों की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 37 पारियों में 2000 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
सचिन और रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेजी से 2000 रन बनाने के मामले में सचिन के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। सचिन ने 2000 रन बनाने के लिए 40 पारियां खेली थीं। वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने 44 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे किए थे। इसके साथ ही रोहित सबसे कम पारी में किसी टीम के खिलाफ 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
कोहली और धोनी भी पीछे छूटे
किसी टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में रोहित ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया। रोहित की 37 पारियों के मुकाबले विराट ने कंगारुओं के खिलाफ 44 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। उधर, महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने के लिए 45 पारियां खेली थीं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन सचिन के नाम
रोहित ने सबसे कम पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड भले तोड़ दिया हो, लेकिन कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी उनके ही नाम पर है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44.59 के औसत से 3077 रन बनाए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेसमंड हेंस 40.39 के औसत से 2262 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 50.86 के औसत से 2187 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं।
तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज
रोहित शर्मा वनडे में दोहरे शतक लगाने के मामले में भी सबसे आगे हैं। वह वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। रोहित अपने करियर में अब तक 23 शतक लगाए हैं, जिनमें से सात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए हैं। इसके अलावा वह 41 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है।
हर देश के खिलाफ रोहित का बल्लेबाजी का रिकॉर्ड
रोहित के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की खासियत यह है कि उन्होंने कमजोर टीमों के साथ-साथ मजबूत टीमों के खिलाफ भी रनों का पहाड़ खड़ा किया है। उन्होंने जहां अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में 18 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 12 मैचों में 556 रन औऱ जिंबाब्वे के खिलाफ सात मैचों में 242 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 45 मैचों में 1562 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मैचों में 1219 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 15 मैचों में 580 रन भी ठोके हैं। इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैचों में 352 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 मैचों में 702 रन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 मैचों में 766 रन भी बना चुके हैं।
Updated on:
10 Jun 2019 12:02 am
Published on:
09 Jun 2019 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
