
मुंबई : भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से होने वाले तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने दोनों टीमों के बीच 26 सितंबर से होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की भी घोषणा की है। इस टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
टीम में चार ओपनर को जगह
रोहित शर्मा को कप्तानी देने से लगभग यह तय हो गया है कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट चाहता है कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में खेलें। टीम का चयन करते हुए मुख्य चयनकर्ता ने भी यह संकेत दिया था कि वह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाना चाहते हैं। ऐसे में यह तय है कि वह टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे। उम्मीद यह भी है कि प्रैक्टिस मैच में भी वह ओपन करते नजर आ सकते हैं।
बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन में चार ओपनर
चयनकर्ताओं ने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम में चार सलामी बल्लेबाजों को मौका दिया है। टीम इंडिया में शामिल होने के बड़े दावेदार बनकर उभरे अभिमन्यु ईश्वरन को हालांकि टेस्ट टीम में तो जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्हें अभ्यास मैच के के लिए टीम में चुना गया है। उनके अलावा रोहित शर्मा समेत तीन सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल और मयंक अग्रवाल भी इस टीम में हैं।
बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन :
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेट कीपर), जलज सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, आवेश खान, इशान पोरेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।
Updated on:
12 Sept 2019 08:01 pm
Published on:
12 Sept 2019 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
