
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। इसी का नतीजा है कि कोहली की टेस्ट रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है। हाल ही में जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में कोहली 5 नंबर पर है तो रोहित शर्मा 6 स्थान पर हैं। जबकि करीब 3 साल पहले यानी 2018 में कोहली टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज थे। जबकि रोहित शर्मा 44वें स्थान पर थे।
3 साल में रोहित ने लगाई 38 स्थान की छलांग
पिछले 3 साल में रोहित शर्मा ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है जबकि कोहली लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इसी का नतीजा है कि रोहित 38 स्थान की छलांग लगाकर 6 स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि कोहली 4 स्थान लुढ़कर 5वें स्थान पर पहुंच गए।
2019 से 2021 तक रोहित और कोहली का प्रदर्शन
-2019 में कोहली ने 8 मैचों की 11 इनिंग में 68 की औसत और 63 की स्ट्राइक रेट से 612 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 5 मैचों की 6 इनिंग में 93 की औसत से 76 की स्ट्राइक रेट से 556 रन बनाए हैं।
-2020 में कोहली ने 3 मैचों की 6 पारियों में 19 के औसत और 41 की स्ट्राइक रेट से कुल 116 रन बनाए हैं। जबकि रोहित 2020 में टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
-2021 में कोहली ने 7 मैचों की 11 इनिंग में 26 की औसत और 44 की स्ट्राइक रेट से कुल 291 रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने 9 मैचों की 11 इंनिग में 46 की औसत और 52 की स्ट्राइक रेट से 690 रन बनाए हैं।
कोहली के लिए शानदार रहा था 2018 का साल
साल 2018 में कोहली जबरदस्त फॉर्म में थे। इस दौरान उन्होंने 13 मैचों 24 इनिंग में 55 के औसत और 54 के स्ट्राइक रेट से 1322 रन बनाए थे। इसके चलते वह 2018 में टेस्ट में दुनिया के नंबर—1 बल्लेबाज बने। जबकि रोहित शर्मा ने 4 मैचों की 8 इनिंग में 26 के औसत और 47 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए थे।
दोनों का टेस्ट कॅरियर
कोहली ने 94 मैचों की 158 इनिंग में 51 के औसत और 56 की स्ट्राइक रेट से कुल 7609 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 41 मैचों की 70 इनिंग में 46 के औसत और 51 के स्ट्राइक रेट से 2831 रन बनाए हैं।
Updated on:
22 Aug 2021 05:06 pm
Published on:
22 Aug 2021 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
