
पृथ्वी शॉ के बाद रोहित शर्मा भी छोड़ सकते हैं बीच में दौरा, पत्नी रीतिका सजदेह हैं प्रेग्नेंट
पर्थ : भारत ने एडिलेड टेस्ट जीतकर आस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतने की उम्मीद बंधाई थी, लेकिन पर्थ में खेला गया टेस्ट भारत बुरी तरह हार गई। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया न सिर्फ बराबरी पर आ गई है, बल्कि आस्ट्रेलियाई खतरनाक भी होते नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने माइंड गेम भी शुरू कर दिया है और स्लेजिंग कर भारतीय टीम के हौसले तोड़ने में भी लगे हैं। इस बीच टीम इंडिया से भी बुरी खबर आ रही है। हालांकि पहले दो टेस्ट में नहीं खेले हरफनमौला हार्दिक पांडया की वापसी जरूर हुई है, लेकिन ओपनिंग स्लॉट की समस्या गंभीर बनी हुई है। अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे पृथ्वी शॉ भी टीम से बाहर हो गए हैं और मुरली विजह तथा केएल लोकेश का बुरा दौर काफी लंबा खींचता नजर आ रहा है।
आर अश्विन भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। इस बीच खबर है कि दौरा बीच में ही छोड़कर रोहित शर्मा भी इंडिया वापस आ सकते हैं।
अगला मैच एमसीजी होना है
हालांकि तीसरे टेस्ट में अभी आठ दिन है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इस मौके पर पत्नी के साथ रहने के लिए रोहित शर्मा बीच दौरे से वापस आ सकते हैं। हालांकि बीसीसीआइ ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मुश्किल यह है कि इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है।
टीम मैनेजमेंट रोहित से कराने की सोच रहा था
सूत्रों का कहना है कि रोहित का वापस लौटना इसलिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि ओपनिंग स्लॉट में मुरली विजय और केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और पृथ्वी शॉ चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। टीम मैनेजमेंट ने इसकी क्षतिपूर्ति के तौर पर मयंक अग्रवाल को आस्ट्रेलिया भेजा है। वह मुरली या राहुल की जगह अगले टेस्ट में लेंगे, दूसरी तरफ से रोहित शर्मा को आजमाया जा सकता था, क्योंकि दोनों छोर से बल्लेबाजी दयनीय थी। लेकिन रोहित के वापस लौटने पर एक तरफ से इन दोनों में से ही किसी को खेलना होगा। बता दें कि रोहित दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेले थे। उन्हें कमर में दर्द हो गया था।
इसलिए मैनेजमेंट का है यह विचार
बता दें कि रोहित शर्मा का टेस्ट डेब्यू 2013 में हुआ था। वह अभी तक ऑस्ट्रेलिया में मात्र चार टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि आस्ट्रेलिया समेत उन्हें मध्यक्रम में टेस्ट में जितने भी मौके मिले हैं, वह इसे भुना नहीं सके हैं, जबकि वनडे और टी-20 में उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार पारियां खेली है। टी-20 में तीन शतक और वनडे में दो दोहरा शतक यह बताने के लिए पर्याप्त है कि वह ओपनिंग में टेस्ट में भी भारत की तरफ से धमाल मचा सकते हैं। यह कुछ ऐसा ही है, जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के तेवर टेस्ट में आने के बाद बदल गए थे।
Published on:
19 Dec 2018 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
