कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से ईडन गार्डन्स में शुरू हो रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। वो उस वक्त अपनी उंगली में चोट लगा बैठे, जब वो कैच की प्रैक्टिस कर रहे थे।
इस दौरान उनका एक कैच मिस हो गया और उनकी उंगली में चोट लग गई। इसके बाद रोहित को दर्द से कहराते हुए देखा गया। हालांकि ट्रेनिंग सेशन छोड़कर बाहर जाने से पहले रोहित डॉक्टर्स के साथ नजर आए।