
World cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। लगभग सभी टीमों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कार दिया है। इस बार भारतीय टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है।
क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं। करोड़ों की संपत्ति के मालिक रोहित मुंबई की बोरीवली के पोश इलाके में रहते हैं। उनका घर आहूजा टावर्स के 27वें माले पर हैं। यह बिल्डिंग कुल 53 माले की है। हिटमैन के इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है। उनका चार बीएचके का यह फ्लैट छह हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। इस घर में हर तरह की सुख सुविधा है। यहां केवल मुंबई के रईस लोग ही रहते हैं।
रोहित शर्मा की नेट वर्थ पर नजर डालें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के पास कुल 214 करोड़ रुपये की संपत्ति है। भारतीय टीम के कप्तान बनाने के बाद से उनकी सालाना कमाई में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। वो प्रतिमाह 1.2 करोड़ रुपये कमाते हैं।
आईपीएल में एक सीजन में खेलने के लिए रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से 16 करोड़ रुपये की रकम मिलती है. वो बीसीसीआई के सालाना कांट्रैक्ट में ए प्लस श्रेणी में आते हैं। जिसके लिए उन्हें 7 करोड़ हर साल मिलते हैं। इसके अलावा मैच फीस से कमाई होने वाली रकम अलग है। कुल मिलाकर रोहित आईपीएल और भारत के लिए क्रिकेट खेलकर करीब 24 करोड़ रुपये साल कमा लेते हैं।
Published on:
26 Sept 2023 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
