
रोहित शर्मा ने अपने प्रशंसकों को दी जानकारी, रख लिया बेटी का यह नाम
मुंबई : रोहित शर्मा हाल में एक बेटी के पिता बने हैं। इस वजह से वह आस्ट्रेलिया दौरे से टेस्ट सीरीज बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ गए थे। अब उन्होंने अपनी बेटी का नाम रख लिया है। ट्विटर पर उन्होंने इसकी जानकारी अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर जानकारी दी। उन्होंने अपनी बेटी का नाम समायरा रखा है। इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी में एक कविता लिखकर बेटी के लिए अपनी फीलिंग्स को भी सामने रखा है। इस कविता का भाव यह है कि वह बेटी की खबर सुनकर उससे मिलने के लिए बेताब हो गए थे और पूरी फ्लाइट की अपनी पूरी सफर के दौरान उसी के बारे में सोच रहे थे।
यू-ट्यूब वीडियो का लिंक शेयर किया
इस कविता के साथ रोहित शर्मा ने एक यू-ट्यूब वीडियो का लिंक भी शेयर किया और अपनी बेटी का नाम अपने प्रशंसकों को बताया। रोहित ने लिखा- समायरा यह वीडियो मुझे हमेशा रोमांचित रखता है।
बेटी के जन्म के बाद दौरा बीच में छोड़कर लौटे
बता दें कि रोहित शर्मा अपनी बेटी के जन्म के वक्त अपनी पत्नी रितिका के साथ नहीं थे। वह आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। बेटी के जन्म के बाद वह टीम मैनेजमेंट से छुट्टी मांग कर भारत अपनी पत्नी और बेटी पास लौटे थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंज में खेले जाने वाले वनडे तथा टी-20 सीरीज के लिए एक बार फिर टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा तीन बार अपनी बेटी की तस्वीर सोशल साइट्स पर शेयर कर चुके हैं, लेकिन उसका चेहरा अभी तक प्रशंसकों को नहीं दिखाया है।
Published on:
06 Jan 2019 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
