24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा की दहाड़, इस खिलाड़ी के लिए जीतेंगे ट्रॉफी

करीब 20 साल बाद भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले साल 2003 में दोनों टीमें आमने सामने आई थीं, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 125 रन के अंतर से हराया था।

less than 1 minute read
Google source verification
rohit_sharma_trophy_.jpg

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस में बैठे। इस दौरान उन्होंने ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो वर्ल्‍ड कप 2023 का खिताब एक खास शख्स के लिए जीतना चाहते हैं।

‘हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए जीतना चाहते हैं ट्रॉफी’
दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने बताया, “राहुल द्रविड़ ने खिलाडियों को स्पोर्ट करने में अहम भूमिका निभाई है। मौजूदा समय में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इस दौरान उन्‍होंने जिस तरह से रिएक्‍ट किया और खिलाड़‍ियों को जानकारी दी, वो काफी मददगार थी। वो बड़े मौके पर टीम का हिस्‍सा बनना चाहते हैं और यह हम पर है कि उनके लिए ऐसा कर सके।”

फाइनल में भिड़ेगी भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की टीम
करीब 20 साल बाद भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले साल 2003 में दोनों टीमें आमने सामने आई थीं, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 125 रन के अंतर से हराया था।