24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eng vs Ind : द्रविड़ और लारा का ये रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते बचे रुट, इस मामले में अमला और पीटरसन से निकले आगे

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और टीम के लिए 80 रन बनाए। इसी के साथ रुट ने अपने टेस्ट करियर के 6000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। इस कीर्तिमान के छूते ही रुट इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और टीम के लिए 80 रन बनाए। इसी के साथ रुट ने अपने टेस्ट करियर के 6000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। इस कीर्तिमान के छूते ही रुट इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं।

रुट ने राचे कई कीर्तिमान
जी हां! इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए होने टेस्ट करियर के 6000 रन मात्र 127 पारी में पूरे कर लिए। इस कीर्तिमान के साथ रुट इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ 6000 पूरे करने वाली खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के लिए ये कीर्तिमान हम्मोंड ने बनाया है। हम्मोंड ने 6000 रन पूरे करने के लिए 114 परियां ली थी। वहीं लियोनार्ड हटन और केन बैरिंगटन ने 116-116 परियों में ये कीर्तिमान अपने नाम किया था। वहीं रूट ने डेब्यू के बाद सबसे कम समय में ही टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने ये उपलब्धी सिर्फ 2058 दिनों में हासिल की है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक के नाम था। उन्होंने 2168 दिनों में ये कारनामा किया था। इतना ही नहीं रूट एक देश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने भूधवार को भारत के खिलाफ अपना 11 अर्धशतक पूरा किया।

अश्विन ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला
बता दें एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन आखिरी सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक जेम्स एंडरसन (0) और सैम कुरैन 24 रन बनाकर खड़े हुए हैं। दिन के पहले सत्र में एक और दूसरे सत्र में दो विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को आउट किया जिसमें सबसे अहम विकेट इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट (80) का साबित हुआ।रूट के जाने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सके। आदिल राशिद (13) और कुरैन ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। इंग्लैंड पहले दिन ही ऑल आउट हो गई होती, लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर दिन के आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने एंडरसन का कैच छोड़ दिया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन अभी तक चार विकेट ले चुके हैं।