28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल से टीम में नहीं मिली जगह, अब अचानक बोर्ड ने इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया टेस्ट टीम का कप्तान

वेस्टइंडीज नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल के तहत जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। चेस इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 17, 2025

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने टेस्ट कप्तानी को लेकर एक अप्रत्याशित फैसला लेते हुए रोस्टन चेस को टीम का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। चेस को क्रैग ब्रैथवेट की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि चेज पिछले दो साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी मुक़ाबला 8 मार्च, 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अबतक वेस्टइंडीज की टीम 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है।

वेस्टइंडीज नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल के तहत जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। चेस इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वार्रिकन उप-कप्तान होंगे। यह टेस्ट चेस के करियर का 50वां टेस्ट भी होगा। वेस्टइंडीज के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने चेस को चुनने से पहले टैकटिकल अप्रोच, लीडरशिप स्टाइल, और बिहेवियन जैसे कई मुद्दों पर विचार किया।

कोच डेरेन सैमी ने एक बयान में कहा, "हमारे नए कप्तान ने अपने साथियों का सम्मान अर्जित किया है, भूमिका के साथ आने वाली जिम्मेदारी को समझते हैं और उन्होंने लीडर के वे गुण दिखाए हैं जिनकी हमें इस टीम को आगे ले जाने के लिए आवश्यकता है।"

टेस्ट क्रिकेट में चेज का प्रदर्शन साधारण रहा है। साल 2016 में डेब्यू करने वाले रोस्टन चेस ने 26.33 की औसत से 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 46 की मामूली औसत से 85 विकेट अपने नाम किए हैं। क्रैग ब्रैथवेट ने 39 मैचों में टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद मार्च में कप्तानी छोड़ दी थी। क्रेग ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज को 10 टेस्ट में जीत मिली जबकि 22 में हार का सामना करना पड़ा और 7 मैच ड्रॉ रहे।