8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB ने जीता WPL 2024 का खिताब, लोस्कोरिंग मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे। आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आरसीबी का यह पहला खिताब है। बैंगलोर की पुरुष टीम ने कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन महिला टीम डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में ही विजेता बनकर उभरी।

2 min read
Google source verification
dc_vs_rcb_final__1.jpg

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, WPL 2024 final: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जीत लिया है। श्रेयंका पाटिल, सोफी मोलिन्यू और सोभना आशा की घातक गेंदबाजी के बाद एलिस पेरी नाबाद 35 रन और सोफी डिवाइन 32 रनों की पारी के दम पर RCB ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आठ विकेट से हरा दिया।

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु अच्छी शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिय 49 रन जोड़े। पहले विकेट के रूप में सोफी डिवाइन शिखा पांडे ने पगबाधा आउट किया। सोफी ने 27 गेंदों में पांच चौकोें और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाये। दूसरे विकेट के रूप में कप्तान स्मृति मंधाना 31 रन बनाकर आउट हुई। एलिस पेरी ने 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 35 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली और ऋचा घोष 17 रन पर नाबाद रही। बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे और मिन्नू मनी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य दिया था। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की कप्तान मेग लानिंग और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 64 रन जोड़े।

आठवें ओवर में सोफी मोलिन्यू ने वेयरहम के हाथों शेफीली वर्मा कैच आउट कराकर दिल्ली को पहला झटका दिया। शेफाली ने 27 गेंदों में दो चौके और तीन सिक्स की मदद से 44 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली के सर्वाधिक रन बनाये। अगले ही ओवर में श्रेयंका पाटिल ने कप्तान मेग लानिंग 23 रन को LBW कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बेंगलुरु की फिरकी का सामना नहीं कर सका।

मैरिजेन कप्प आठ रन, जेस जॉनसन तीन रन, राधा यादव 12 रन, मिन्नू मनी पांच रन और अरुंधति रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुई। जेमिमा रॉड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी और तानिया भाटिया बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। शिखा पांडे पांच रन पर नाबाद रही। दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। रॉयल चैंलैंजर्स बेंगलुरु महिला टीम की ओर से श्रेयंका पाटिल ने चार विकेट लिये। सोफी मोलिन्यू को तीन विकेट मिले। सोभना आशा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।