राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) ने 'द वॉल' से जुड़ा एक अनसुना किस्सा शेयर किया था।
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का आज बर्थडे है। राहुल द्रविड़ आज यानी 11 जनवरी को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ जितना अपने खेल के लिए चर्चा में थे उससे कहीं ज्यादा फैंस उन्हें उनके शांत स्वभाव के लिए जानते हैं। हालांकि, एक बार क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हो गया था जिसका मलाल राहुल द्रविड़ को आज तक है। राहुल द्रविड़ से जुड़े इस राज का खुलासा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) ने किया था।
दिशांत याग्निक ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उस बात का जिक्र किया जब राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान अपना आपा खोया था। मुंबई इंडियंस से हार के बाद राहुल द्रविड़ इतना ज्यादा गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने डगआउट में आपा खो दिया और गुस्से में आकर अपनी कैप फेंक दी थी। यह वाक्या लाइव मैच के दौरान लोगों ने देखा था जिसका मलाल राहुल द्रविड़ को आज तक है।
दिशांत याग्निक ने कहा, 'राहुल द्रविड़ उस वक्त कोच बन गए थे। जब कैप वाला किस्सा हुआ था वो 2013 में रिटायरमेंट ले चुके थे। वो खुद इस बात को बोलते थे कि कैसे भी वो कैप मेरे पास वापस आ जाए मुझे इस चीज का मलाल अब तक है कि मैंने ऐसा क्यों किया।'
वहीं अगर राहुल द्रविड़ के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो द वॉल के नाम से मशहूर इस दिग्गज क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में राहुल द्रविड़ ने 10889 तो टेस्ट मैचों में द्रविड़ के नाम 13288 रन हैं। वहीं उनके बल्ले से 36 टेस्ट और 12 वनडे शतक भी निकले हैं।