Rajasthan Royals Matches in SMS Stadium: राजस्थान रॉयल्स इस सीजन 8 मैच खेल चुकी है और जयपुर में उनके 2 ही मुकाबले हुए हैं। चलिए जानते हैं सवाई मानसिंह स्टेडियम में RR की टीम और कितने मैच खेलेगी।
IPL 2025 RR Matches in SMS Stadium Jaipur Schedule: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर आसान नहीं रहा है। टीम चोटों से जूझती रही है और सही कॉम्बिनेशन को लगातार मुकाबलों में मैदान पर नहीं उतार पाई है। कुछ मैच बल्लेबाजों की गलतियों की वजह से हारें तो कुछ में गेंदबाजों ने निराश किया। अब फैंस की निगाहें उनके प्लेऑफ समीकरण पर टिकी हैं, जहां उन्हें अगले दौर में जगह बनाने के लिए बचे हुए 6 में से सभी 6 मैच जीतने होंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती दोनों घरेलू मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला। सीजन की पहली जीत टीम को तीसर मैच में मिली। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार झेलनी पड़ी है। एक समय सवाई मानसिंह स्टेडियम का किला भेदना विरोधियों के लिए मुश्किल हुआ करता था लेकिन इस सीजन राजस्थान की टीम की पहली जीत के लिए तरस रही है। पहले मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मात दी तो दूसरे मुकाबले में उन्हें लखनऊ ने हराया।
अब इस सीजन राजस्थान रॉयल्स को और 6 मैच खेलने हैं, जिसमें से 3 मैच ही जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। 28 अप्रैल को रॉयल्स का सामना शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस से होगा तो 1 मई को टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। 16 मई को राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी बार इस सीजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेगी, जहां उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। बचे हुए 6 में से 6 मैच जीतने पर ही राजस्थान रॉयल्स के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। एक मैच हारते ही टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और जोफ्रा आर्चर।