8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs KKR: क्विंटन डी कॉक शतक से चूके, कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया

RR vs KKR: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद क्विंटन डी कॉक (नाबाद 97) की विस्फोटक पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 26, 2025

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders, 6th Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का छठा मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने क्विंटन डी कॉक अर्धशतक की मदद से राजस्थान 15 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मोईन अली और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। सातवें ओवर में मोईन अली (पांच) पर रनआउट हो गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अजिंक्य रहाणे (15) को हसरंगा ने आउट कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी कर कोलकाता को 17.3 ओवर में 153 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दिला दी। डीकॉक ने 61 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 97) रनों की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से एकमात्र विकेट वानिंदु हसरंगा को मिला।

इससे पहले आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। चौथे ओवर में वैभव आरोड़ा ने सैमसन (13) को बोल्डकर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रियान पराग को वरूण चक्रवर्ती ने आठवें ओवर में विकेटकीपर डीकॉक के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। रियान ने 15 गेंदों में तीन छक्के लगाते हुए (25) रन बनाये।

अगले ही ओवर में मोईन अली ने यशस्वी जयसवाल को आउटकर पवेलियन भेज दिया। यशस्वी ने 24 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (29) रन बनाये। 10वें ओवर में वानिंदु हसरंगा (चार) को वरूण ने आउट किया। पांचवें विकेट के रूप में नीतीश राणा (आठ) को मोईन अली ने बोल्ड आउट किया। शुभम दुबे (नौ) को वैभव ने आउट किया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने ध्रुव जुरेल को बोल्ड कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया।

ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (33) रन बनाये। 19वें ओवर की पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर (सात) के रूप में राजस्थान का आठवां विकेट गिरा। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्पेंसर जॉनसन ने जोफ्रा आर्चर (16) को बोल्ड कर राजस्थान को नौवां झटका दिया। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 151का स्कोर बनाया। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा, वैभव अरुणा, वरूण चक्रवर्ती और मोईन अली को दो-दो विकेट मिले। स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट लिया।