
RR vs RCB: आईपीएल 2024 अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। बुधवार रात एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही आरसीबी का पहले खिताब का सपना भी चकनाचूर हो गया है। आरसीबी के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स भी एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की हार दुखी हैं। उन्होंने आरसीबी की सराहना करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि एक समय ऐसा लग रहा था कि प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी हमने क्वालीफाई किया। टूर्नामेंट में से बाहर होने पर एबीडी ने कहा कि हारना हमेशा दुखद होता है।
साउथ अफ्रीका और आरसीबी के के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने टीम के हारने पर अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि हारना हमेशा दुखद होता है, लेकिन एक फैन के रूप में मुझे लड़कों पर इस बात के लिए गर्व है कि जब हमारे प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म हो गई थीं। वहां से हमने क्वालीफाई किया। उन्होंने कहा कि मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आरसीबी अगले सीजन में मजबूती के साथ वापसी करेगी और इस मायावी खिताब को जीतेगी।
यहां बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 के शुरुआती 8 मैचों में से महज एक मैच ही जीत सकी थी। जहां से प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके थे, लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 6 मैच जीतते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद दिग्गजों ने भी दावे किए कि पहली बार आरसीबी खिताब पर कब्जा जमा सकती है।
आरसीबी ने लीग चरण तो पार कर लिया था, लेकिन अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस नॉकआउट मैच में हारकर अब आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बता दें कि इससे पहले भी एबी डिविलियर्स के टीम में रहते आरसीबी कई बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकी।
Published on:
23 May 2024 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
