30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SA vs BAN, 1st Test: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 220 रनों से हराया

बांग्लादेश के साउथ अफ्रीकी दौरे का पहला टेस्ट मैच दोंनो टीमों के बीच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया। जहां मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 220 रनों से हरा दिया है।

2 min read
Google source verification
SA vs BAN 1st Test south africa beat bangladesh by 220 runs

SA vs BAN 1st Test south africa beat bangladesh by 220 runs

Bangladesh tour of South Africa 2022 : साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया। जहां पर मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 220 रनों से हरा दिया है। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 367 रन बनाए। दोनों ओपनर कप्तान डीन एल्गर और सरेल एरवि ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों ने 113 रन जोड़े। कप्तान डीन एल्गर ने 67 रन बनाए। वे अपनी पारी को इससे आगे न बड़ा पाए, डीन को खलिद अहमद ने लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया। बांग्लादेश की ओर से पहली पारी सबसे ज्यादा 4 विकेट खलिद अहमद ने लिए।

शतक से चूके टेम्बा वेबुमा

पहली पारी में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा वेबुमा शतक बनाने से चूक गए। टेम्बा को 93 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर मेहदी हसन ने क्लीन बोल्ड आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी 298 रनों पर सिमट गई। युवा महमूद हसन जॉय के अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। उन्होंने 15 चौकों और 2 सिक्स की मदद से शानदार 137 रनों की पारी खेली। महमूद के अलावा और कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेलने में नाकाम रहा। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 69 रनों की बढत मिली।

दूसरी पारी में ताश के पत्तो की तरह बिखर गई बांग्लादेश

पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद, दूसरी पारी खेलने उतरी साउथ अफ्रीका ने कप्तान डीन एल्गर 64 रन और कीगन पीटरसन के 36 रनों की मदद से 204 रन बनाए और बांग्लादेश को जीतने के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया। 273 रनों के जवाब में बांग्लादेश की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, उसके 9 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। नजमुल हुसैन शंटो (26) और तास्किन अहमद (14) ही दोहरे अंको में पहुंच पाए। बांग्लादेश की दूसरी पारी मात्र 53 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट केशव महाराज ने लिए, महाराज ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी और शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 10 ओवरों में 32 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। उनके अलावा शिमोन हार्मर ने 3 विकेट हासिल किए।

स्कोर :
RSA 1st Inn : 367-10
BAN 1st Inn : 299-10
RSA 2nd Inn : 204-10
BAN 2nd Inn : 53-10

यह भी पड़े - IPL 2022 : एक्सपर्ट की राय, ये टीमें खेल सकती हैं प्लेऑफ..

Story Loader